“पांडू में पुलिस ने किया हथियार तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए”
पांडू थाना प्रभारी विगश कुमार राय ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरु मातु अमरावती नदी पुल के पास दिनांक 3 अगस्त 2025 को हथियार के साथ दो लड़के को गिरफ्तार किया
1 अजीत कुमार चौधरी उर्फ बीरबांका उम्र 29 वर्ष पिता राम सुरेश चौधरी उर्फ नरेश चौधरी ग्राम रतनागमहुराई टोला थाना पांडू जिला पलामू
2 सनी कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पिता अक्षय पासवान ग्राम रतनाग पासवान टोला थाना पांडू जिला पलामू को दो कट्टा एवं एक मोबाइल के साथ पकड़े गए
थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने बताया यह दोनों अभियुक्त कहीबड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में थे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिए गिरफ्तार अभियुक्त का फोटो सिटी न्यूज़ पांडू राम पूजन सिंह

