ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल
न्यू टाउनशीप, शाहपुर, मेदिनीनगर-10
‘मतदाता-जागरुकता’ अभियान
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, न्यू टाउनशीप, शाहपुर, मेदिनीनगर में दिनांक 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को झारखण्ड एवं केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के संयुक्त प्रयास द्वारा विद्यालयों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सी. बी. एस. ई. द्वारा सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय में इलेक्टोरल क्लब (चुनावी साक्षरता क्लब) की स्थापना कर जागरुकता अभियान चलाएँ। इसके तहत प्रातः कालीन मेरा वोट, मेरा अभिमान-जैसे तख्तियों के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। खुशी पाण्डे निर्वाचन अधिकारी, सृष्टि पाठक पीठासीन अधिकारी, पलक सहाय, एवं अनामिका सिंह ने निर्वाचन दल के रुप में भूमिका निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। ई. वी. एम. मशीन की कार्य प्रणाली एवं उनके प्रयोग को हुबहू करके दिखाया गया। जिसमें कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभाई। पत्र-लेखन, निबंध-लेखन, रंगोली, बैनर-पोस्टर, बैज़, लघुनाट्य, स्क्रैप ड्राइंग, रिजनल सॉग, हिन्दी व अंग्रेजी कविता वाचन आदि गतिविधियाँ छात्रों के द्वारा किया गया। तहसील, जिला, राज्य तथा केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से मतदान प्रतिशत में वृद्धि के सतत् प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर पर मंच से प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित किया कि – मेरा मतदान, मेरा अधिकार। ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ तथा ‘एक वोट, राष्ट्र के लिए’। पत्र-लेखन, निबंध-लेखन, बैनर-पोस्टर, बैज़, लघुनाट्य, स्क्रैप ड्राइंग, रिजनल सॉग, हिन्दी व अंग्रेजी कविता वाचन आदि आयोजित करने हेतु प्रत्येक विद्यालयों को निर्देशित किया गया है। इसी संदर्भ में अभिभावकों व मतदाताओं को जागरुक करने संबंधी प्रत्येक गतिविधि विद्यालय में आयोजित की गई। इन जागरुकता संबंधी गतिविधियों द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त करते हैं, जो कि राष्ट्रहित में है। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक गौरव कुमार एवं शिक्षिका तनुश्री के द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।