ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीें के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
2fa19dc0-d9bb-4aeb-8044-d6fa15154b52

दिन मंगलवार को ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, मेदिनीनगर में कक्षा बारहवीें के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्द्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डाॅ॰ ए॰ के॰ सिंह॰ ने दीप प्रज्ज्वलन किया। मौके पर बालिकाओं के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया । तत्पश्चात् ग्यारहवीं के छात्र प्रिया कुमारी, कृष कुमार, पूजा भारती, सिमरन आदि के द्वारा, बारहवीं हेतु भाषण सहित विभिन्न प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयी ! वही
कक्षा ग्यारहवीं की बालिकाओं द्वारा सामूहिक गीत एवं नृत्य की अनुपम प्रस्तुति भी हुई। इसी क्रम में कक्षा बारहवीं की वार्षिक गतिविधिओं के आधार पर छात्रा कुमारी आकांक्षा को मिस आॅक्सफोर्ड एवं सक्षम कुमार को मिस्टर आॅक्सफोर्ड के रुप में चयनित कर ताज व सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। बारहवीं के छात्रों ने अपने अनुभव प्रस्तुत किए तथा उनके लिए विभिन्न प्रकार के सामूहिक व एकल खेल के द्वारा मनोरंजन भी किया गया। बारहवीं के शिक्षक आकाश मुखर्जी, सचिन संथालिया एवं दिलीप मिश्रा के द्वारा भी बच्चों के लिए आत्मीय संबोधन दिए गए। मिस्टर आॅक्सफोर्ड एवं मिस आॅक्सफोर्ड के द्वारा भी विद्यालय, छात्रों और शिक्षकों के अनुभव, गुणवत्ता एवं कर्मठता की प्रशंसा की गई। छात्रों ने शिक्षकों की छत्रछाया में अध्यापन के लिए आभार व्यक्त करते हुए अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा भी माँगी। प्राचार्य को संबोधित करते हुए छात्रों ने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा ही विद्यालय की एक अलग और विशिष्ट पहचान स्थापित हुई है। विद्यालय में भौतिक, रसायन, जीविज्ञान, संगणक जैसे सर्व सुविधायुक्त लैब एवं प्राचार्य का सतत् संरक्षण होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। सृष्टि ने नम आँखों से ग्यारहवीं के छात्रों हेतु बेहतर भविष्य की शुभ कामना दी।
विद्यालय के प्राचार्य डाॅ॰ ए॰ के॰ सिंह॰ ने कक्षा बारहवीं के छात्रों के प्रति आत्मीय लगाव और उनके अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम ईश्वर से आपके भावी जीवन स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशहाली और बेहतर परीक्षा परिणाम की कामना करते हैं। बेहतर भविष्य हेतु बेहतर परिणाम की आवश्यकता होती है। विद्यालय ने छात्रों के हित व बढ़ोत्तरी के लिए हर संभव प्रयत्न किए हैं। शेष प्रयत्न आपके द्वारा समय सदुपयोग से होगा। उन्होने बारहवीं के छात्रों को कहा कि आप भावी जीवन के अभिभावकों स्वयं हो। महाविद्यालयीन जीवन आपका दूसरा एवं महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो जीवन की दिशा तय करेगी। अपने जीवन का आदर्श उस व्यक्तित्व को कभी न बनाओ जिन्हे आप जानते नहीं, बल्कि उन्हे बनाओ जो आपके संज्ञान में है। विद्यालय, शिक्षक, समाज व अभिभावकों के नाम रोशन की जिम्मेदारी आपकी है। बेहतर शिक्षा द्वारा ही बेहतर समाज की संकल्पना की जा सकती है। आपकी शिक्षण अवधि में, शैक्षणिक वातावरण, लगन, योगदान और अनुशासन अविस्मरणीय है।
मंच संचालन पूजा भारती, तनुप्रिया, एंजल गुप्ता, श्रुति रानी सह मीनू सिंह एवं शिवांगी आनन्द के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकवृन्द उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş