नशा मुक्ति को लेकर जरगा पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

नशा मुक्ति को लेकर जरगा पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
युवाओं में नशे की लत एक गंभीर समस्या – सचिव
कोडरमा
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा एवं चिल्ड्रन आफ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सुदूरवरती क्षेत्र जरगा पंचायत भवन में नशा मुक्ति को लेकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को नशा का सेवन नहीं करने को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं में नशे की लत एक गंभीर समस्या बन गई है । नशे की वजह से युवा पीढ़ी खतरे में है। नशा का सेवन कर लोग कैंसर, टीवी, दमा जैसे खतरनाक बीमारी के शिकार हो रहे हैं। हमारे देश का उज्जवल रभविष्य युवाओं पर टिका है । मगर देश की युवा पीढ़ी ही यदी गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उसका भविष्य अंधकार में चला जाता है ।इसलिए लोगों को जागरुक होकर इसे रोकने की जरूरत है। वही एलईडीसीएस के अधिवक्ता किरण कुमारी ने कहा कि नशा पान करने वाले परिवार की स्थिति अच्छी नहीं होती। आए दिन परिवारों में दंपति के बीच झगड़ा होते रहता है। जिसके कारण परिवार बिखर जाता है। परिवार को बचाने के लिए नशा से छुटकारा जरूरी है। वही एलईडीसीएस के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने कहा कि नशा पान से सामाजिक, आर्थिक, मानसिक व शारीरिक हानि होती है । अधिकांश अपराध नशा पान के बाद ही किया जाता है। परिवार, समाज,व देश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए और इससे होने वाली हानियों को बताकर लोगों को, खास कर युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों, खेलो और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा। स्कूल, कॉलेजों, व विश्वविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करना होगा। मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी ने भी कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन तबस्सुम परवीन ने किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन दीनबंधु ने किया। मौके पर न्यायालय कमी रंजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह के अलावे गीता कुमारी, मुन्नी देवी, सुरेंद्र राम, शिव कुमार, सुषमा सहित दर्जनों महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।