नगर उटारी से अंबाखोरेया तक सड़क निर्माण कार्य विगत 4 वर्षों से नहीं हुआ पूर्ण

नगर उटारी से अंबाखोरेया तक सड़क निर्माण कार्य विगत 4 वर्षों से नहीं हुआ पूर्ण।

धुरकी: अंबाखोरेया से नगर ऊंटारी जाने वाली सड़क का अधूरा कार्य से लोगों को समस्या बढ़ा रहा है, उक्त सड़क निर्माण कार्य विगत चार वर्षों से पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, फिर भी सड़क का निर्माण संवेदक के द्वारा अबतक पूरा नहीं किया गया है, फिलहाल सड़क कार्य बंद है, जगह- जगह सड़क को खोदकर और मेंटल बिछाकर छोड़ दिया गया है,जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरो व वाहन चालकों को कठिनाई का सामना पड़ रहा है दरअसल निर्माण कार्य करने के दौरान धुरकी स्थित लोलकी जंगल में सड़क के किनारे गार्डवाल बनाए जाने के लिए संवेदक के द्वारा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, सुरक्षा के लिए सावधानी बोर्ड या बैरिकेटिंग नहीं लगाया गया है ताकि अचानक होने वाले घटनाएं से बचाया जा सके, जिससे खुले गड्ढे हादसों का आमंत्रण दे रहा है, वही धुरकी के शिवरी मोड़ से लेकर लोलकी तक सड़क पर मेंटल बिछाकर छोड़ दिया गया है जिससे प्रत्येक दिन कई राहगीर व वाहन चालक चोटिल हो रहे है स्थानीय ग्रामीण नेजाम अंसारी, सैयद अंसारी, कमांडर चालक सोबरन राम, सहित अन्य लोगों ने कहा कि यह सड़क से छोटी- बड़ी सैकड़ों वाहन का आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है अधूरा सड़क में धूल उड़ते रहता है,पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है, किसी को इस सड़क पर ध्यान नहीं है,यदि सड़क का निर्माण संवेदक को नहीं करना था तो सड़क को नहीं तोड़ना चाहिए था यह संवेदक के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।