विधानसभा चुनाव को लेकर हर अवैध नशीले पदार्थ पर धुरकी पुलिस की सख्त नजर

विधानसभा चुनाव को लेकर हर अवैध नशीले पदार्थ पर धुरकी पुलिस की सख्त नजर!

धुरकी विधानसभा चुनाव को लेकर धुरकी पुलिस थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के कोई दिक्कत न हो इसके लिए धुरकी पुलिस सख्त नजर बनाए हुए हैं वहीं गनियारी कला गांव में अवैध देशी शराब बनाने और बेचने वालो पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।,किसी भी अवैध कार्यों पर धुरकी पुलिस बड़े ही सख्त नजर बनाए हुए है। वहीं गुप्त सूचना पा कर छापामारी के द्वौरान गनियारी कला गांव में मक्खन सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पिता स्वर्गीय राम गहन सिंह के द्वारा अपने घर में काफी दिनों से अवैध महुआ शराब का निर्माण कर अपने किराना दुकान में बिक्री किया जाता था वहीं प्राप्त सुचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को सुचित करते हुए स,अ,नि, शैलेश कुमार यादव एवं सशस्त्र बल के साथ लगभग 8:30 बजे पूछताछ करते हुए लखन सिंह के किराना दुकान पर पहुंचा तो देखा कि किराना दुकान में एक व्यक्ति है पूछताछ के क्रम में मखन सिंह है ।किराना दुकान के बगल में पीला रंग के 20 लीटर वाला 15 प्लास्टिक डवा में लगभग 450 किलोग्राम एवं ब्लू रंग के 200 लीटर वाला 6 प्लास्टिक डबा में करीब 1700 किलोग्राम वहीं पांच मिट्टी के बर्तन रखे करीब 25 किलोग्राम कुल करीब 2400 किलो ग्राम जावा महुआ शराब बनाने वाले महुआ पाया गया वही विनाश करते हुए मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है वही अवैध देसी महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री करना मानव जीवन के लिए हानिकारक है ।वहीं धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कार्य को नहीं चलने दिया जाएगा जो लोगों के लिए हानिकारक हो।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500