धुरकी पुलिस ने मृतक धनी बैठा के हत्यारो को 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

धुरकी पुलिस ने मृतक धनी बैठा के हत्यारो को 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा गांव के जमुनियाटांड़ पीपर डंडी टोले में हत्या करने के आरोप में आरोपी राजेश्वर बैठा को पूछताछ करने के बाद पुलिस मंगलवार को जेल भेज दी। बताते चलें कि ओझा गुणी व जादू टोना के शक में, अधेड़ की टांगी से काट कर रविवार को दोपहर में निर्मम हत्या कर दी थी। मालूम हो कि
ओझा गुणी को लेकर की गई थी हत्या गिरफ्तार आरोपी का नाम
राजेश्वर बैठा उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्वर्गीय रामप्रसाद बैठा मृतक का भाई ही था पुतूर गांव का था जो धनबाद जिला में सिपाही है। वही धुरकी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मर्डर केस का उद्भेदन किया है हत्याकांड में समलित कांड में इस्तेमाल किया गया टांगी को भी बरामद कर लिया गया है
कांड को अंजाम देते समय अभियुक्त द्वारा पहना हुआ खून लगा जींस कपड़ा
शर्ट को दिया था जो कि
गिरफ्तार थाना क्षेत्र से ही किया गया है ।
मृतक के पोते के फर्द बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अभियुक्त का भाई मनोज बैठा होमगार्ड थे उनकी हत्या होने के बाद से विवाद चल रहा था अभियुक्त के घर के सदस्य लोग बीमार चल रहे थे उसी पर शक था मृतक ही ओझा गुणी कर दिया था जिससे उनके भाई की मौत हुई और फिर घर के सदस्यों को परेशान कर रहा है।
मालूम हो कि अभियुक्त का भाई मनोज बैठा होमगार्ड थे उनकी मृत्यु होने के बाद से विवाद चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर ऊंटारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कारवाई की गई।
छापामारी दल में
सीडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ,एस आई बीकू कुमार रजक, एस आई सुभाष कांत अकेला, एएस आई शैलेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव,एमन कंडोला छापामारी दल में शामिल थे।