नेतरहाट आवासीय विधालय के छात्रों में खेल प्रतिस्पर्धाओं को विकसित करने में सफल रहेःप्रसाद पासवान

0

नेतरहाट आवासीय विधालय के छात्रों में खेल प्रतिस्पर्धाओं को विकसित करने में सफल रहेःप्रसाद पासवान
लातेहारः नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्रों में खेल अभिरुचि एवं खेल प्रतिस्पर्धाओं को विकसित करने के उ‌द्देश्य से प्राचार्य डॉक्टर प्रसाद पासवान के द्वारा ऐतिहासिक पहल की गई और इसमें उन्हें सफलता भी मिली है। यह पहल विद्यालय स्थापना सन् 1954 ई० के बाद पहली बार हुई जब किसी प्राचार्य के निर्देशन बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का पूर्ण अवसर प्राप्त हुआ। दरअसल देवघर में राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024 में विद्यालय के आठवीं और दसवीं के कुल उन्नीस छात्र और 12वीं के चार छात्रों का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स के प्रतिभागी के रूप में हुआ और 18 मार्च 2024 को प्रातः कालीन 6:30 बजे विद्यालय बस से एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेने के लिए निकले। प्राचार्य प्रसाद पासवान ने विद्यालय बस को हरी झंडी दिखाकर अभिभावक स्वरूप केशव कुणाल शर्मा के साथ कुल 23 बच्चों को रवाना किया। इस एथलेटिक्स मीट के दौरान सभी बच्चे जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, 5000 एवं 10000 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि खेल की विधाओं में भाग लेने के लिए देवघर में स्थित कुमेठा स्टेडियम पहुँचे। बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिली और इसी उत्साह के अनुरूप सभी बच्चे मार्च पास्ट प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किये और सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किए गए। इस ऐतिहासिक पहल से विद्यालय में खुशी का माहौल है। और बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद छात्रों के वापस लौटने पर प्राचार्य ने उन प्रतिभागी छात्रों का जोरदार स्वागत किया और उनका उत्साह वर्धन किया उन्हें भविष्य में वि‌द्यालय, देश और राज्य के हित में कुछ करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें खेल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर निर्धारित करने की सलाह दी गई। और फिर प्राचार्य ने उन सभी प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। और यह आश्वासन दिया कि विद्यालय और छात्रों के हित में जो भी कार्य होगा वैसे पूर्णतः दायित्व के साथ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *