नेहरू युवा केंद्र पलामू द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
नेहरू युवा केंद्र पलामू , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के मैदान में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर थाना के अवर निरीक्षक सुरेंद्र पन्ना द्वारा दीप प्रज्वलन तथा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया। जिसमें कुल 6 प्रतिस्पर्धाओं में तीन प्रखंडों (सदर, पाटन, पंडवा) के युवाओ ने शिरकत की। इसमें लड़कों के लिए समूह फुटबॉल प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़, लौंग जंप में भाग लिया जबकि लड़कियों के लिए समूह कबड्डी प्रतियोगिता, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रखंड से आए हुए प्रतिभागीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता टीम को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी विजयी टीमें जनवरी में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
