सदर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भाजपा विधायक सख्त, सुधार की उठाई मांग
भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ बैठक किया। इसके पश्चात अस्पताल में फैली अव्यवस्था को जल्द ठीक करने को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि सदर अस्पताल झामुमो सरकार के उदासीन रवैया के कारण पुरी तरह अव्यवस्थित है। सदर अस्पताल जिले का एकमात्र बड़ा अस्पताल है फिर भी साधन संशाधन की भारी कमी है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार व्यवस्था में सुधार करे जनहित में भाजपा सड़क से सदन तक आवाज को बुलंद करने में पिछे नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति काफी गंभीर है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य प्रतिनिधि अद्याशंकर पाण्डेय ने कहा कि सदर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान उपाधिक्षक से चर्चा किया जिसमें उपाधिक्षक ने सुविधा का अभाव बताया जिस पर माननीय विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी तक बात पहुंचाई जाएगी उन्होंने कहा कि जनवरी से डेंगु का जांच की सुविधा सदर अस्पताल गढ़वा में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में साफ सफाई मरीज के लिए सभी सुविधाएं के साथ ही डाक्टर का नियमित ड्यूटी का रोस्टर के अनुसार ओपीडी संचालित होगा। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे सुरेन्द्र विश्वकर्मा उमेश कश्यप विकास तिवारी विरेन्द्र सिंह लक्ष्मीकांत पाण्डेय विकास तिवारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
