NEET पेपर लीक मामले में CBI ने पटना से मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है. मनीष प्रकाश ने लर्न एंड प्ले स्कूल को बुक करवाया था, जहां पेपर लीक हुआ था. आशुतोष ने इसमें अहम भूमिका निभाई. आज तक की टीम ने आशुतोष से बातचीत की थी, जिसमें उसने पेपर लीक की पूरी प्रक्रिया का खुलासा किया था.