“नीलगाय के आतंक से परेशान किसानों के लिए विधायक प्रतिनिधि की सुरक्षा और क्षतिपूर्ति की मांग”
मेराल प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डा.लालमोहन ने उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर नीलगाय से प्रभावित किसानों को फसलों की हुई क्षतिपूर्ति तथा सुरक्षा के लिए सहयोग उपलब्ध कराने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से सूचित किया है कि विगत कई वर्षों से मेराल प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के किसान नीलगाय के आतंक से परेशान है। आलम यह है कि बहुत से किसान खेती करना छोड़ चुके हैं। नीलगायों की झुंड जिधर से भी गुजरी उस क्षेत्र का लहलहाता हुआ फसल बर्बाद कर जा रही है। भदई तथा रवि फसल के साथ साग सब्जी की रखवाली के लिए किसानों को रात भर जागना पड़ रहा है। विधायक प्रतिनिधि ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से किसानों की फसलों की हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति देने तथा बचाव के लिए जाली,तथा कटीला तार उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि किसानों का फसल बच सके तथा लोग खेती-बाड़ी से विमुख न हो।
