नावा जयपुर पुलिस के द्वारा अवैध देसी शराब की विरुद्ध छापेमारी लगातार जारी:थाना प्रभारी!

0
94c2f63e-eaed-4d76-8355-209b452cbaa6

नावा जयपुर पुलिस के द्वारा अवैध देसी शराब की विरुद्ध छापेमारी लगातार जारी:थाना प्रभारी!

 

पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में अवैध देशी शराब बनाने और बेचने वालो पर नावाजयपुर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है,किसी भी अवैध कार्यों पर नावा जयपुर पुलिस बड़े ही सख्त नजर आ रही है शुक्रवार को अवैध देशी शराब बनाने वालो के खिलाफ कड़ा रुख अपनया। क्षेत्र के जयपुर मे अवैध शराब बनाने व बेचने वाले पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान जयपुर मे शराब बनाने वाले उपकरण के साथ -साथ करीबन एक सौ(100) किलोग्राम जावा महुआ को विनिष्ट किया! अभी हाल ही मे कुछ दिनों पहले दुर्गा पूजा के समय नावाजयपुर थाना क्षेत्र के नावाअखडा,जयपुर, पचकेडिया,बोरादाह,खजूरी,रोल,दुआम्बा,जैसे कई अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध देशी शराब बनाने के लिए रखा जावा महुआ लगभग दो सौ (200) किलोग्राम और उपकरण को विनष्ट किया था, जिसे अवैध महुआ शराब बनाने एवं बेचने वाले मे हड़कप मचा हुआ है!थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे ने बताया की अवैध देशी शराब बनाने और बेचना बंद करे, नहीं तो पकड़े जाने पर नावा जयपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा बिधि सम्मत कड़ी कार्यवाई की जाएगी और किसी भी परिस्थिति मे वक्शा नहीं जाएगा!यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500