नौडीहा पंचायत के समाजसेवी सह पंचायत प्रतिनिधि सुनील कुमार चौहान को पितृ शोक
नौडीहा पंचायत के समाजसेवी सह पंचायत प्रतिनिधि सुनील कुमार चौहान को पितृ शोक
नवडीहा 1 पंचायत के समाजसेवी सह पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान के पिता समाजसेवी श्री कृष्ण बल्लभ सिंह का निधन रविवार रात्रि 8 बजे हो गया। वे क्षेत्र में अपनी सादगी, सामाजिक सक्रियता और जनसेवा के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
सोमवार को उनके आवास पर अंतिम दर्शन हेतु बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व परिजन पहुंचे। घर का वातावरण श्रद्धा और शोक से भरा हुआ था। सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा।
परिवार की ओर से अश्रुपूरित विदाई दी गई।वे अपने पीछे चार पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार ने नम आंखों और भरे मन से उन्हें अंतिम प्रणाम किया। सोमवार के दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए मौके पर अंचलाधिकारी राजकुँवर सिंह, देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख अमित चौहान, मुखिया प्रदुम्न सिंह, मुकेश सिंह, अरविंद सिंह, बसारत हुसैन, यशवंत वर्मा, पंसस श्यामनंदन ओझा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

