नाइट गार्ड हत्या मामले में दो अपराधी गये जेल
नाइट गार्ड हत्या मामले में दो अपराधी गये जेल
लातेहार: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लातेहार जिले के उलगड़ा औरंगा नदी में पुल निर्माण कार्य में लगे नाइट गार्ड बाल गोविंद साव की हत्या मामले में प्रदीप सिंह तथा किशुन भगत का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया के पूर्व में इस हत्याकांड के अन्य दोषियों को जेल भेज दिया गया था । लेकिन यह दो अपराधी घटना के बाद फरार चल रहे थे । पुलिस को उनकी लोकेशन का जानकारी मिलते ही इन्हें दबोच लिया गया। इनके पास से हत्याकांड में उपयोग में लाया गया हथियार भी बरामद किया गया है। पूर्व में प्रदीप सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। 2018 में सिकनी के पास सड़क निर्माण कार्य में कार्यरत मुंशी की हत्या भी एसजेएमएम के अपराधी प्रदीप सिंह ने किया था।
