“नाग पंचमी पर बोकेया में श्रद्धा का सागर, विधायक आलोक चौरसिया रहे मुख्य अतिथि”
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बोकेया में नाग पंचमी के पावन अवसर पर विराट नाग पंचमी पूजा महोत्सव सह मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चैनपुर के लोकप्रिय विधायक श्री आलोक कुमार चौरसिया जी ने फीता काट कर किया।
इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली। आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान शिव एवं नाग देवता की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
विधायक श्री आलोक कुमार चौरसिया ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन सामाजिक एकता और संस्कृति की पहचान को मजबूत करते हैं। उन्होंने भगवान शिव और नाग देवता से सभी क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मौके पर उपस्थित मनोज सिंह जी, भीष्म चौरसिया जी, रामकरेस चौरसिया जी, संटू चौरसिया जी, प्रेमलाल चौधरी जी, ब्रह्मदेव चौधरी जी, लक्ष्मण चौधरी जी, अमलेश चौरसिया जी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

