नाईट किक्रेट टूर्नामेंट के खिताब पर विंधमगंज का कब्जा
नाईट किक्रेट टूर्नामेंट का खिताब पर कब्जा विंधमगंज का
केतार प्रखंड के बेलाबार गांव में आयोजित नाईट किक्रेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबला का उद्घाटन समाजसेवी पंकज सिंह और मुखिया मुंगा साह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेलाबार की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 45 रन बनाये।इधर जवाबी पारी खेलने उतरी विंढमगंज(उत्तरप्रदेश)की टीम ने अंतिम ओवर में 46 रन बनाकर इस मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया। विजेता टीम और उप विजेता टीम को आयोजन कमिटी और मुख्य अतिथि पंकज सिंह के द्वारा ट्राफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्याम सिंह को मिला। इस अवसर पर पंकज सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का क्रिकेट मैच का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा की प्रखंड के युवा पढ़ाई के साथ- साथ खेल में भी रूचि रखे, बेहतर खेलें और जिला, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायें। इस मौके पर दीपक सिंह, बबलू सिंह, अशर्फी मेहता, नंदू प्रजापति,श्याम बिहारी राम, हेमंत कुमार, सुकेश कुमार,पवन सिंह,मंगल मेहता, तौफीक अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
