नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धुरकी पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाकर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धुरकी थाना पुलिस ने एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाते हुए भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि धुरकी निवासी एक नाबालिक के पिता रविंद्र भुइयां, पिता मनी भुइयां के लिखित आवेदन के आधार पर शाहिद मंसूरी उर्फ लल्लू मंसूरी, ग्राम अजीत महल, थाना अजीत महल, जिला अवरईया उत्तर प्रदेश के विरुद्ध उनकी नाबालिक 14 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में धुरकी थाना में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद एक टीम का गठन कर आरोपी को नगर उटारी से गिरफ्तार कर नाबालिक को बरामद किया गया है। नाबालिक को आवश्यक कारवाई पश्चात उनके माता पिता को सौंप दिया गया है तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया।