मुफ्त के गुलछर्रे उड़ानें वाले करोड़पति सांसदों का वेतन बढ़ाना निंदनीय:झारखण्ड क्रांति मंच
मुफ्त के गुलछर्रे उड़ानें वाले करोड़पति सांसदों का वेतन बढ़ाना निंदनीय:झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर के पटेल नगर स्थित आवास पर प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भीषण महंगाई और आर्थिक मंदी से जूझ रही जनता को राहत देने के बदले ज्यादातर कमिशन खोर व करोड़पति सांसदों के वेतन में बढ़ती महंगाई का हवाला देकर 24% बढ़ोतरी मोदी सरकार का तुगलकी व निंदनीय निर्णय है,जिसे केन्द्र सरकार को अविलम्ब वापस लेना चाहिए।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि देश में बढ़ती महंगाई को स्वीकार करनेवाली केन्द्र की मोदी सरकार अपने पूंजिपति मित्रों,कारपोरेट घरानों का कर्जा माफ करने व सांसदों/मंत्रियों का वेतन आदि बढ़ाने को प्राथमिकता दें रही है,जबकि आसमान छूति महंगाई से जूझ रही जनता को राहत दिलाने के प्रति भीषण उदासीन बनी हुई है,जो गंभीर चिंता का विषय है।
बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि करोड़पतियों व अरबपतियों के क्लब में शामिल हो चुके सांसदों को मुफ्त आवास,बिजली,पानी,फ्री उच्च दर्जे की हवाई/रेल यात्रा,देश/विदेश में फ्री इलाज आदि की सरकारी व्यवस्था के बावजूद भी उनके वेतन में 24% की बढ़ोतरी जनता के गले नहीं उतर रही है।हमारे पलामू के सांसद पूर्व डीजीपी श्री विष्णु दयाल राम जैसे अरबों रुपये के सिक्रेट सर्विस फंड व वर्दी घोटाले के आरोपी व बीजेपी के वाशिंग मशीन में साफ होकर उज्जवल व धवल बन चुके सांसद के वेतन में बढ़ोतरी से पलामू संसदीय क्षेत्र में क्या रामराज्य आ चुका है? वैसी स्थिति में जबकि मनुवाद के कोलेजियम व मोदी फोबिया से उत्पन्न जजों के घरों से करोड़ों रुपये जली अवस्था में बरामद हो रहे हैं,घूस लेकर ब्लातकार के प्रयास को लम्पट व अराजक टिप्पणियों से नकारा जा रहा है,वैसे में ऐसे भ्रष्ट,कमिशन खोर व घोटाले के आरोपियों के खिलाफ ऐसे न्यायालयों से स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात सोचना ही बेकार है?

