मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है

मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसे लेकर देश की अलग अलग संस्थाएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम चला रही है। गुमला जैसे आदिवासी बहुल पिछड़े इलाके में लोग मतदान को लेकर गंभीर नहीं हैं। ऐसे में स्वदेशी जागरण मंच ने पहल करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान शुरु किया है स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संतोष झा ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए बहुत अच्छा प्रयास किया जा रहा है फिर भी पिछले चरण में हुए चुनावों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मतदान का प्रतिशत विविध कारणों से बहुत कम रहा है। ऐसे में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना सभी का कर्तव्य है। स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि मतदाता जागरूक होकर सहजता से मतदान करें। प्रशासन से भी आग्रह है कि प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए समाचार पत्र होल्डिंग आदि के माध्यम से पहुंचाएं और लाइन में लगे मतदाता को सफेद टोपी छाता चना गुड़ जल आदि की सुविधा प्रदान करें ।
इस अभियान में निरंजन कुमार कर्पूरी ठाकुर संजय सोनी शिशिर कुमार आदि ने का योगदान सराहनीय था।