मतदान कर्मियों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने की प्रक्रिया शुरू

जिले में आगामी 13मई को मतदान होना है इसके लिए मतदान कर्मियों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार को कुल 44 मतदान केंद्रों के लिए 25 मतदान पदाधिकारी और कर्मी को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। साथ ही मतदान सामग्री, ईवीएम, वीवीपीएटी एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मालूम हो कि इनमें 11 हेलीड्रोपिंग मतदान केंद्र भी शामिल है। जिसमें मतदान कर्मियों को भेजने की कारवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। जिले के चैनपुर, बिशुनपुर, घाघरा, पालकोट आदि नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। ताकि लोग बेखौफ होकर मतदान कर सकें।