मतदान को लेकर ग्रामीणों ने कि बैठक:-

मतदान को लेकर ग्रामीणों ने कि बैठक:-
पाटन प्रखंड के राजहरा पंचायत के खाम्ही गावं में ग्रामीणों ने बैठक किया.
मतदान दिवस के पूर्व संध्या पर रविवार को सांय एक गोष्ठी सम्पन्न हुई.दिनांक 13 मई 2024 को राष्ट्रहित में खुलकर मतदान करने का निर्णय लिया गया मतदान संख्या 231 खाम्ही बूथ पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया “रोड नहीं तो वोट नहीं “स्लोगन को केंद्रीय नेताओं के आश्वासन पर स्थगित किया गया.इस मौक़े पर समाज सेवी छोटू राज दुबे,पंचायत समिति पति अजित पासवान, आशीष दुबे, बिट्टू, चन्दन, द्वारिका आदि उपस्थित रहे.भीषण गर्मी के बावजूद व्यापक मतदान हुआ.न्यूज लिखें जाने तक 470 वोट पर चुके थे.