मतदान केंद्रों की जिओ फेंसिंग एवं मैपिंग को लेकर बीडीओ ने दिया प्रशिक्षण
सिमरिया : प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मतदान केंद्रों के जिओ फेंसिंग (टर्मिनल प्वाइंटस) एवं की मैपिंग को लेकर बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा सभी सत्तासी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्री रीविजन एक्टिवीटिज के तहत् राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक मे दिया गया।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा बीएलओ को इसकी बारिकियों से अवगत कराते हुए विभाग के द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुरूप कार्य करने को कहा। जिसमे 07 जुलाई तक नक्शा एवं डाटा शीट को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाना है। बैठक में सिमरिया प्रखंड के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर,कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

