मसीहानी के रामसुंदर मिस्री को धोखे में रखकर जमीन लिखवाने वाले भूमि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की अपील की

मसीहानी के रामसुंदर मिस्री को धोखे में रखकर बिना पैसा दिए 0.36 डी0 जमीन लिखवाने वाले भूमि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करे प्रशासन: झारखण्ड क्रांति मंच
30 अगस्त 2024(मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, केन्द्रीय उपाध्यक्ष गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा व मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम ने आज कचहरी ताईद शेड में संयुक्त प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि छत्तरपुर के मसीहानी के रहनेवाले असक्त हो चुके श्री रामसुंदर मिस्त्री का खतियानी जमीन खाता नं० 4471,प्लाॅट नं० 377 व 417, रकबा 0.36 डी०जमीन धोखे में रखकर उसका जरसमन 1550000₹ जमीन माफियाओं द्वारा हड़पने की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।
ज्ञातव्य है कि छत्तरपुर के जमीन कारोबारी नरेश यादव,मिथलेश यादव,शशिरंजन कुमार,कमलेश यादव ,लालदेव यादव ,जितु यादव,विनोद विश्वकर्मा,दिलीप यादव एवं कामेश्वर यादव ने मसीहानी के 80 वर्षीय बुजुर्ग रामसुंदर मिस्त्री के उपरोक्त खाते-प्लाॅट की जमीन बिना जरसमन की राशि का भूगतान किए धोखे में रखकर लिखवाने का काम दिनांक 19/06/2024 एवं 28/06/2024 को किया है,जिसकी जांच कर केवाला रद्द करने व मोटेशन रोकने की मांग मंच के नेताओं ने जिला प्रशासन से किया है।
ज्ञातव्य है कि आज के प्रेस वार्ता में रामसुंदर मिस्त्री व उनकी पुत्री सुषमा देवी ने रजिस्ट्री के चुटका के जरिए चारों केवाला की मूल प्रति को प्रेस वार्ता में प्रस्तुत करते हूए कहा कि अगर हमारे साथ न्याय नहीं होगा तो हम आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेंगे।किसी भी स्थिति में केवाला रद्द करते हुए मोटेशन की कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए।इस अवसर पर सुषमा देवी ने कहा कि जमीन दो कट्ठा बोलकर बिना पैसा दिए सारा जमीन हड़पने की मंशा पालने वाले भूमि माफियाओं के खिलाफ मरते दम तक संघर्ष करूंगी।प्रेस वार्ता में रामसुंदर मिस्त्री व उनकी पुत्री सुषमा देवी भी उपस्थित थी।