मनिका प्रखंड कार्यालय में एसडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
मनिका प्रखंड कार्यालय में एसडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश।
मनिका – प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को लातेहार एसडीओ ने बैठक कर सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की समीक्षा की, बैठक में बीडीयो संदीप कुमार मौजूद थे। एसडीओ ने मनरेगा योजना अबू आवास प्रधानमंत्री आवास सहित कई अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए। बीडीयो से योजनाओं को तीव्र गति से पूरा कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर अंचल कार्यालय समेत अंचल के कई ऑफिसो का निरक्षण किया। इस दौरान अंचल कार्यालय में नए सीओ को ऑफिस नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए। नए सीओ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए पदाधिकारीयो को निर्देशित किया गया है। ताकि योजनाओं को समय पर पूरा कराया जा सके। वही पत्रकारों ने मनिका प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सूचना हमें भी मिली है जो भी नियामा अनुसार गाइडलाइन है। पंचायती राज एक्ट के अंतर्गत और सरकार के जो संकल्प है। उसके आधार पर काम किया जाएगा। मौके पर प्रखंड और अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।


