मनिका में नरेगा योजनाओं पर जन सुनवाई, 285 मामलों की हुई सुनवाई।
मनिका में नरेगा योजनाओं पर जन सुनवाई, 285 मामलों की हुई सुनवाई।
मनिका- मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मनिका प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, जिप सदस्य बलवंत सिंह, पूर्वी जिप सदस्य संपतिया देवी तथा सभी ज्यूरी मेंबर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जन सुनवाई कार्यक्रम में बतौर ज्यूरी मेंबर मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित, प्रवीण कर्ण, भीआरपी जगजीवन राम, प्रमुख प्रतिमा देवी, जीप सदस्य बलवंत सिंह, पूर्वी जीप सदस्य संपतिया देवी, मुखिया धनलाल उरांव, बहादुर उरांव, देवेंद्र कुजूर, सत्येंद्र सिंह मौजूद थे। जिसमे 24-25 मे संचालित योजनाओं पर सुनवाई की गई। इस दौरान सोशल आडिट टीम द्वारा जन सुनवाई मे 15 पंचायतो से आए मामलों को ज्यूरी मेंबर के समक्ष रखा गया। प्रखंड से 25 बिंदुओं पर 285 मामले सामने आए, इस पर ज्यूरी मेंबर ने अपना फैसला सुनाया। इस दौरान जिन मामलों का निष्पादन प्रखंड स्तर पर नहीं हो पाया उन्हें जिला स्तरीय जन सुनवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया। इसके पूर्व मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित के द्वारा जन सुनवाई में मौजूद लोगों को दायित्वो व कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। मौके पंचायती राज पदाधिकारी आत्मा सिंह, बीपीओ संतोष कुमार, झामुमो जिला किसान मोर्चा सचिव सिकेश्वर राम, पंचायत सेवक अर्जुन लकड़ा, विक्की कुमार, नागेश्वर रजक, राहुल रंजन, सामु उरांव, मडवाडी उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे।


