मिस इंडिया एवं शेफाली जरीवाला 18, 19 को खेलेंगी मेदनीनगर में डांडिया l
मिस इंडिया एवं शेफाली जरीवाला 18, 19 को खेलेंगी मेदनीनगर में डांडिया l
पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग के अध्यक्ष शर्मिला वर्मा ने बताया नवरात्रि के शुभ अवसर पर 18 और 19 अक्टूबर को होने वाली डांडिया नाइट ऐतिहासिक होने जा रहा l इस कार्यक्रम में मिस इंडिया सिमरन आहूजा और शेफाली जरीवाला (कांटा लगा गर्ल) मुंबई से सबों के साथ डांडिया खेलने आ रही साथी अहमदाबाद के डांडिया डांसर ग्रुप एवं मुंबई के जाने-माने डीजे शिरकत कर रहे l अध्यक्ष शर्मिला वर्मा ने बताया स्थान सीमित होने के चलते मात्र 500 लोगों की व्यवस्था की जा रही l शर्मिला वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग देने के लिए प्रथम महापौर Aruna शंकर एवं कार्यक्रम के स्पॉन्सर हेरीटेज टोयोटा ,प्रेमसंस मोटर, आनंद मोटर्स, मां शारदा टाटा मोटर्स, रिपब्लिक हुंडई , रतनलाल हीरो, आनंद ऑटो बाइक्स, श्री दुर्गा ऑटोमोबाइल्स, पलामू स्वराज ट्रैक्टर्स, जॉनडियर ट्रैक्टर, अर्जुन ऑटोमोबाइल , रोटरी स्कूल ,रेशम डिजाइनर बुटीकस, ओसम डेयरी और लाइंस फेमिना को विशेष बधाई दी है l श्रीमती वर्मा ने बताया कार्यक्रम की सुरक्षा हेतु प्रशासन को लिख दिया गया है l कार्यक्रम के कुछ प्रवेश पत्र गांधी उद्यान दिल्ली दरबार में उपलब्ध है जिसे प्रवेश पत्र रहते तक प्राप्त किया जा सकता l कार्यक्रम की तैयारी काफी जोर-जोर से की जा रही है जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे l शर्मिला जी ने चेंबर के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया l

