महुआडांड़ में मानवता की मिसाल: पुत्र के जन्मदिन पर गोपाल सोनी ने अनाथ बच्चों के साथ बांटी खुशियां
महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सेवा, संवेदना और सामाजिक सरोकार की एक प्रेरक तस्वीर देखने को मिली। प्रखंड मुख्यालय निवासी गोपाल सोनी ने अपने पुत्र के जन्मदिन को खास बनाते हुए उसे जरूरतमंदों की खुशियों से जोड़ दिया। इस अवसर पर उन्होंने दोपहर करीब 1:00 बजे आरपीएस सेवा संस्थान में रह रहे अनाथ बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था कराई।कार्यक्रम के दौरान गोपाल सोनी ने कहा कि जीवन की खुशियों को समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग के साथ साझा करना ही सच्चे अर्थों में उत्सव मनाना है। उनके इस भावनात्मक और मानवीय कदम से आश्रम परिसर में उत्साह और अपनापन का माहौल बन गया। बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भोजन ग्रहण किया और उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।इस अवसर पर आरपीएस सेवा संस्थान के कर्मियों एवं अनाथ बच्चों ने गोपाल सोनी के पुत्र के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के सदस्यों ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ दूसरों को भी सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।मौके पर आरपीएस सेवा संस्थान के कर्मी, सोनी देवी, उमा सोनी, प्रिया सोनी सहित दर्जनों अनाथ बच्चे उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम सादगी, सौहार्द और सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ

