महुआडांड़ में धूमधाम से मना जितिया पर्व
महुआडांड़ में धूमधाम से मना जितिया पर्व
महुआडांड़ पूरे प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र में जितिया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर व्रतियों ने निर्जला उपवास कर जितिया की कथा सुन कर अपने बच्चों की लंबी आयु की कामना भी की। प्रखंड के विभिन्न गांवों के जितिया अखरा बुधवार की रात करम डाल की विविधवत पूजा की गई। इस दौरान रात भर परंपरागत गीतों की धुन और मांदर की थाप पर लोग झूमते रहे। गुरुवार की सुबह माताओं ने पूजा-अर्चना कर निर्जला उपवास तोड़ कर अपने बच्चों की लंबी उम्र और सलामती की दुआ मांगी।
