महिला पर चाकू से हमला करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

महिला पर चाकू से हमला करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
राजगांगपुर थानाकांड़ संख्या -561 दिनांक 25.12.2023 यू/एस 341/326/307 भादावि, में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम – मिलन समद (21) पुत्र माशी प्रकाश समद, दुर्गाडीही, थाना- जमाकिरा, जिला- संबलपुर।
गिरफ्तार आरोपी पर आरोप है कि उसने दिनांक 24.12.2023 की रात्रि में ग्राम छतंब की 19 वर्षीय महिला पर हमला किया है। महिला के सिर, चेहरे और पीठ पर चाकू से कई वार किए गए, जिसका इलाज राउरकेला के जेपी अस्पताल में चल रहा है। आरोपी के पास से एक चाकू, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया गया है