महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा अजगर नागदेव धाम,व चमरूवा पहाड़ में लगा मेला किया गया गीत संगीत कार्यक्रम सतबरवा
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा अजगर नागदेव धाम,व चमरूवा पहाड़ में लगा मेला किया गया गीत संगीत कार्यक्रम सतबरवा।
पलामू जिले के सतबरवा मुख्यालय अंतर्गत बाबा अजगर नागदेव धाम व चमरूआ पहाड़ में शिवरात्रि पूजा के शुभ अवसर पर लगाया गया मेला मेला में बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने भाग लिया वहीं बाबा अजगर नागदेव धाम के प्रांगण में श्रद्धालुओं का लगा रहा हुजुम तो वही चमरूआ पहाड़ शिव जी के मंदिर में भक्तों का लगा रहा लाइन जहां पर महाशिवरात्रि पूजा के शुभ अवसर पर गीत संगीत दुगोला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर जिला परिषद सुधा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव, मुखिया पति कमलेश प्रसाद ने किया जहां पर जिला परिषद सुधा कुमारी ने बताई कि शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है और इसे बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाना चाहिए शिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक माना जाता है वहीं उन्होंने बताई कि भगवान भोलेनाथ से कामना करता हूं की सभी का मंगलमय हो वहीं मुखिया पति कमलेश प्रसाद ने बताया कि भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी ने शिवलिंग की पूजा की। इसी दिन को शिवरात्रि कहा गया।
सतबरवा समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो भगवान शिव को समर्पित है ¹। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है, और इस दिन सुगंधित पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, गाय का कच्चा दूध, गन्ने का रस, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगाजल, पवित्र जल आदि से पूजन किया जाता है ¹।
जहां पर मुखिया पति लाल बिहारी साहू, कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवप्रसाद सिंह, श्रवण सिंह, कुलेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, सचिव समाजसेवी मनोज भुईयां, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, समाजसेवी वकील सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिन्हा, मनोज प्रजापति, गणेश सिंह, नंदलाल सिंह, श्यामदेव सिंह, महेंद्र राम, रमेश राम, नंदू सिंह, पवन कुमार, गोबिंदा पासवान, चंद्रिका सिंह, आलोक सिंह, बीरेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, दीपक ठाकुर, के साथ भारी संख्या में भक्त जन मौके पर उपस्थित थे।
