महाशिवरात्रि के अवसर पर पांकी के राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर में भक्ति संगीत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

महाशिवरात्रि के अवसर पर पांकी के राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर में भक्ति संगीत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
महा शिवरात्रि के अवसर पर पांकी के राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता व विशिष्ट अतिथि लाल सूरज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के पूर्व ,पांकी विधायक डॉ मेहता ने राहेवीर पहाड़ी मंदिर स्थित मनोकामना पूर्ण शिवलिंग का विधिवत पूजा- अर्चना कर माथा टेका व भगवान भोलेनाथ से क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की, इसके पश्चात पूजा समिति के लोगों ने विधायक समेत अन्य अतिथियों का फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत भी किया, मौके पर विधायक ने पूजा समिति को आर्थिक सहयोग भी किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के संबोधन में विधायक ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिव और शक्ति की आराधना से मनुष्य की सभी परेशानियां दूर होती है ,साथ ही मनुष्य का तन एवं मन पवित्र हो जाता है उन्होंने क्षेत्र वासियों से महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से एवं शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारा मनाने हेतु अपील भी की। मौके पर भाजपा नेता अजय गुप्ता अरविंद सिंह, प्रो वचन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, लाला प्रसाद यादव,पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद लेस्लीगंज उपप्रमुख संदीप यादव, मंदीप मेहता, संजय चंद्रवंशी, प्रकाश मेहता,महेन्द्र सिंह,मिथलेश पासवान, पारसनाथ सिंह,निरंजन सिंह, प्रेम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।