महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने की है बेहतरीन व्यवस्था, भगदड़ की घटना दुखद – सूरज पांडेय
महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने की है बेहतरीन व्यवस्था, भगदड़ की घटना दुखद – सूरज पांडेय
पलामू के चैनपुर प्रखड़ के तलेया पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी रहे बीजेपी नेता सूरज पांडेय ने महाकुंभ मेला में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए व्यवस्था पर संतुष्टि जताया और सराहना की| सूरज पांडेय ने कहा कि वो आज ही महाकुंभ के अवसर पर संगम में स्नान करके लौटे हैं| पूरे मेला में प्रशाशन काफी मुस्तैद है, अगर कोई व्यक्ति व्यवस्था में कमी बता रहा है तो तुच्छ राजनीति से प्रेरित है| वहीं दूसरी ओर सूरज पांडेय ने महाकुंभ मेला में हुए भगदड़ पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, साथ ही कहा कि- ये घटना एक काला अध्याय जैसा है|
