मेराल में होली का धूमधाम से उत्सव, पुलिस तैनात, भाईचारे का संदेश

मेराल मुख्यालय सहित, ग्रामीण क्षेत्रों में रंग उत्सव का त्यौहार होली धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। होलिका दहन कार्यक्रम गुरुवार के रात्रि 11:00 बजे के बाद से शुरू हो गया था। इस वर्ष 2 दिनों तक होली का जश्न मनाया गया। होली का त्योहार शुक्रवार और शनिवार को आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल रंग लगाकर खुशी का इजहार किया। होली पर अपने-अपने घरों में लोगों ने कई प्रकार के व्यंजन बनाए और लोगों को खिलाया। होली के अवसर पर गांव के बच्चे बूढ़े और नौजवान लोगों ने एकत्रित होकर होली के गीतों का आनंद लिया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। होली के अवसर पर सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे साथ ही, थाना प्रभारी विष्णु कांत ने, पुलिस गश्ती दल, को ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे थे । शुक्रवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था जिसमें अंचलाधिकारी यशवंत नायक मुखिया रामसागर महतो,मुन्ना राम ,विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन झामुमो नेता संजय भगत मनोज जायसवाल बबलू सिंह सहित कई लोग शामिल थे।