मेराल एसडी मेमोरियल के ऋषिकांत गुप्ता ने इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में ऑल इंडिया 29वीं रैंक हासिल की
दैनिक जागरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में मेराल एस डी मेमोरियल एकेडमी 58 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिन्हें गुरुवार को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराया गया। विद्यालय के वर्ग 5 के छात्र ऋषिकांत गुप्ता ने ऑल इंडिया मे 29 वा रैंक,जबकि स्वाति कुमारी को 31वा स्थान प्राप्त हुआ। दैनिक जागरण के जिला प्रभारी केअनुसार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में लगभग साढ़े तीन लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। विदित हो कि परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी जिसमें मैथमेटिक्स, साइंस, जनरल नॉलेज तथा लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न को शामिल किया गया था। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में वर्ग 3 से लेकर वर्ग 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित किया जाना विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस तरह की परीक्षा लिखने से विद्यार्थियों को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी तथा उनका मनोबल बढ़ेगा।उन्होंने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी भविष्य में आयोजित होने वाली इस तरह की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य अरुण राम, प्रभारी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार मिश्र, गौतम कुमार,जयप्रकाश पांडे, मृत्युंजय पांडे,अजय कुमार सिंह, रामजीत शाह, देव कीर्ति टोप्पो, अनिमा कुजूर,मीना केरकेट्टा,नसरीन, निशा सिंह,अंशु कुमारी,आदि शिक्षक, शिक्षिकाओ द्वारा विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया गया।
