“मेराल डंडई मोड़ पर जलजमाव से बेकाबू हालात, व्यवसायियों ने उठाई स्थायी समाधान की मांग
मेराल। एन एच 75 बस स्टैंड डंडई मोड़ के पास लगातार बारिश होने पर कीचड़ व जल जमाव से नर्क जैसी स्थिति बनी। व्यवसाई संघ ने अस्थाई समाधान की मांग किया। कीचड़ व जल जमाव से राहगीर सहित सभी दुकानदार परेशान है। जिससे लोगों का चलना दुर्लभ हो गया है। इस संबंध में व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि प्रशासन के लोग कीचड़ व जल जमाव सड़क से ही प्रत्येक दिन आते जाते हैं लेकिन इस पर बिना कोई पहल किए हुए मौन साधे हुए हैं उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्कूली बच्चे व राहगीर कीचड़ व जल जमाव से आए दिन गिर रहे हैं। व्यस्त सड़क में जल जमाव कीचड़ से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। डंडई सड़क के दोनों किनारे संवेदक द्वारा नाली तो निर्माण कर दिया गया है लेकिन पानी का निकास नहीं होने से जल जमाव हो रहा है। यदि बरसात को देखते हुए दोनों किनारे नाली को समय रहते चालू नहीं किया गया तो अगल-बगल के घरों और दुकानदार के दुकान में पानी घुसने लगेंगे इससे आसपासके लोगों को दिनचर्या पर असर पड़ने लगेगा। व्यवसाय संघ के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने प्रशासन से मांग किया है कि अभिलंब कीचड़ व जल जमाव को देखते हुए दोनों तरफ के नाली चालू करवाया जाए साथ ही अतिक्रमण मुक्त कराने का भी मांग किया है। इस मौके पर पंकज जयसवाल अजय तिवारी अरविंद भगत अनुज जायसवाल अजय ठाकुर चंदन दास रवि केसरी आदि लोगों ने भी जल जल जमाव व कीचड़ से निजात पाने के लिए प्रशासन से मांग किया है।
