मेला मिलन का वह संगम है जहां से बहती है स्नेह स्वधर्म की धारा : अविनाश देव

मेला मिलन का वह संगम है जहां से बहती है स्नेह स्वधर्म की धारा : अविनाश देव

पांकी की धरा पर ज्ञान मेला का आयोजन, अविनाश देव ने मंत्री मधु सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

डाल्टनगंज – पांकी संघर्ष की धरती रही है और है। इस इलाके में इतनी असमानता भेद थी जिसका कोई सीमा नहीं था। इसी धरती पर संघर्ष के पर्याय मधु सिंह का जन्म होता है जहां अपने परिवार के शहादत और अपनी संघर्ष के बल पर पांकी इलाके की फिज़ा को बदला। स्थिति जब सामान्य हुई तब आपसी प्रेम भाईचारा समन्वय स्नेह अपनापन को बढ़ाने के लिए एक मेला का आयोजन किए जिसको नाम दिए ज्ञान मेला। दिवंगत मधु सिंह मंत्री रहते सबों के सहयोग एवं सलाह से यह मेला सरस्वती पूजा समापन के दिन आयोजित किए और क्षेत्र के पूजा पंडाल को हाई स्कूल के मैदान में समागम करवाए। चुकी ज्ञान कि देवी सरस्वती हैं तब से यह ज्ञान मेला निरंतर परवान चढ़ रहा है। इस तरह के मेला में पहली बार इतना भीड़ देखे,इसे दो दिवसीय करने की जरूरत है। वह दिन दूर नहीं जब दुबियाखाड़ मेला जैसा राजकीय मेला होगा। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष ने झामुमो के वरिष्ठ नेता सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव को मुख्य अतिथि के हैसियत से अगवानी किया, दिवंगत मंत्री मधु सिंह झारखंड सरकार के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया वहीं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष ने श्री देव को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य निधि सिंह एवं दिवंगत मधु सिंह कि पत्नी मेला कमिटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह,पांकी थानेदार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।