मारवाड़ी युवा मंच ने डायबिटिक क्लब में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया लाभ

मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर डायबिटिक क्लब
जनसेवा के उद्देश्य को पूरा करता मारवाड़ी युवा मंच।
आज सुबह शहर के गांधी मैदान पार्क में मारवाड़ी युवा मंच ने अपना नियमित कार्यक्रम जो प्रत्येक माह के पहले और तीसरे रविवार को क्रमशः अंबेडकर पार्क और गांधी मैदान पार्क में लगाया जाता के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया । इसमें लगभग 60 लोगों की वजन ब्लडप्रेशर और शुगर की निःशुल्क जाँच की गयी, यह जाँच शिविर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत किया जाता है, जिसका उद्देश्य हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देना है । यह मंच इस तरह के जनसेवा के कई कार्य वर्षों से करता आ रहा है। इसके अलावा हर रविवार को स्थानीय गणपति धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा मात्र 20 रुपए साप्ताहिक खर्च पर विख्यात डॉक्टर द्वारा होमियोपथिक दवाखाना सह परामर्श उपलब्ध कराया जाता है , जहां ज़िले के कोने कोने से मरीज़ आते है , और कई ऐसी बीमारियाँ जो मद्रास और कलकत्ता में भी ठीक नहीं होने सकी , उसका इलाज यहाँ किया गया है। आज के स्वास्थ्य जाँच शिविर में मंच के अध्यक्ष विकास उदयपुरी संयोजक रवि कामदार मीडिया प्रभारी दीपक नेमाला नीरज कामदार हिमाशु सर्राफ़ ज्ञानचंद भूत पीयूष तुलस्यान एनव अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।