मंत्री इरफान अंसारी को धमकी देने वाले की तस्वीर आई सामने, मोबाइल पर अभी हो रहा है रिंग
रांची : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात फोन कर धमकी दी गई है। उन्हें 24 घंटे के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई। मामले की जानकारी मंत्री इरफान अंसारी ने रांची के एसएसपी को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इरफान अंसारी को 7903928578 नंबर से फोन कर धमकी दी गई।
नंबर पर अभी भी हो रहा है रिंग
मंत्री इरफान अंसारी को जिस नंबर से फोन किया गया उसी नंबर 7903928578 पर फॉलोअप ने फोन किया तो उस पर लगातार रिंग हो रहा है लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा है। जब ट्रू कॉलर पर इस नंबर को सर्च किया गया तो किसी नवाब अंसारी का नाम उसमें दिखा रहा है। जिसमें किसी बच्चे की तस्वीर भी लगी है। अब ये पुलिस जांच का विषय है कि आखिर फोन करने वाला व्यक्ति कौन है और किस मकसद से मंत्री इरफान अंसारी को उसने फोन किया था।
