मंडल कारा गुमला में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
मंडल कारा गुमला में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम!
झालसा के आदेशानुसार
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देश पर रविवार को मंडल कारा गुमला में जेल अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकार गुमला राम कुमार लाल गुप्ता ने मंडल कारा के बंदियों से कहा कि अगर वह किसी प्रकार अपना वकील नहीं रख पा रहे हैं तो पीएलबी के द्वारा उन्हें तुरंत सूचित करें ताकि उसे तुरंत पैनल वकील उपलब्ध कराया जा सके । उन्होंने कहा की कानून संबंधी जितनी भी सहायता आप लोगों को दी जानी है वह सहायता विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा
उन्होंने कहा कि किन्ही का जमानत मंजूर हो गया है और वह किसी कारण कारा से नहीं निकल पा रहा हो तो भी जो कानूनी सहायता होगा विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया जाएगा।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल के बुंदेश्वर गोप ने कैदियों के बीच कानून संबंधी काफी जानकारियां उन्हें प्रदान की ।उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर लीगल डिफेंस काउंसिल आपकी सहायता करने के लिए बनाया गया है ।आप जब भी जरूरत पड़े हमारी टीम की सहायता ले सकते हैं उन्होंने कारा से निकलने के बाद लोगों को नशा मुक्ति के बारे में बताया उन्होंने कहा कि अनेक घटनाएं नशा के कारण हो जाती हैं इसलिए नशा से बचने का प्रयास करेंगे,
वाद विवादों से बचाने तथा अच्छा व्यक्ति बनने की सलाह दी इस मौक़े पर स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, एलएडीसी के विद्या निधि शर्मा, इंदु पांडे ,जितेंद्र सिंह ,डीएलएसए के कर्मचारी प्रकाश पांडे तथा मंडल कारा के कर्मचारी गण तथा बंदीगण उपस्थित थे।
