माले नेता ने वार्ड 36 के हार्सिंगडीह इलाका में ग्रामीणों के बुलाने पर किया निरीक्षण
एक साल पहले उद्घाटन योजना में आज भी नहीं बना है रास्ता ,माले नेता ने वार्ड 36 के हार्सिंगडीह इलाका में ग्रामीणों के बुलाने पर किया निरीक्षण
वार्ड नंबर 36 के 25 घर के दलितों को नही मिल रहा रास्ता,जबकि मार्च 2023 में इनके बस्ती से रास्ता निकालने का बोर्ड बन गया,69,35,381 की राशि के बदले लिखा गया है वार्ड कमिश्नर के द्वारा काम हो गया जबकि यह एकदम गलत है,बताया जाता है कि जिस रास्ते की बात की गई है वह रास्ता वही पास के बस्ती वाले का है,उनसे बात करके सहमति ली जाती तो शायद अब तक काम हो जाता,आज एक साल होने को है किंतु काम नहीं हुआ है,इसको लेकर ग्रामीणों माले नेता राजेश सिन्हा को बुलाया,राजेश सिन्हा ने कहा की जब सदर विधायक का नाम है तो इसपर जरूर पहल करेंगे,सिन्हा ने कहा की सदर विधायक ऐसे कार्यों को संज्ञान जरूर लेंगे, श्री सिन्हा ने ग्रामीणों ने इस विषय पर सदर विधायक,पूर्व वार्ड कमिश्नर पप्पू रजक और जिनका जमीन है उनसे बात कर फिर से प्रयास करें आशा है काम जल्द होगा।
सिन्हा ने कहा कि हम भी तीनो से बात करेंगे,बिना रोड बनाए हुए राशि की निकासी जरूर हो गई होगी,इसलिए नया बहाना संवेदक कर रहे होंगे,ग्रामीणों ने बताया संवेदक भी बहुत मेहनत कर रहे है,सिन्हा ने बताया कि इस कार्य में लोचा जरूर किया है,जल्द उपायुक्त महोदय को माले लिखित ज्ञापन देगा कि आखिर कहां गड़बड़ी है,जांच से साफ हो पाएगा।
ग्रामीणों ने यह बताया गया की सर्वे रोड भी है किंतु कुछ नही किया जा रहा जब से जन्म लिए है ऐसा ही रास्ता देख रहे है,25 घर को बहुत मुश्किल हो जीवन बेकार हो गया है,बरसात में बच्चे स्कूल नही जा सकते,बुजुर्ग और महिला के लिए रास्ता बंद के जैसा हो जाता है।
मुख्य रूप से उपस्थित थे अंतूदास,महादेव दास गोवर्धन दास,कैलाश,जुगल,सुरेंद्र,तुलसी, गोपी,पप्पू, अरबिंद,अशोक,अरुण और छोटू आदि मौजूद थे।
