मॉडर्न पब्लिक स्कूल में किया गया शो एंड टेल प्रतियोगिता का आयोजन
छात्र प्रतिभा के धनी होते हैं बस जरूरत है तो उनकी प्रतिभाओं को निखारने की। देश भर में ठंड ने दस्तक दे दी है और बच्चे भी इस ठंड के मौसम में रंग-बिरंगे ऊनी कपड़े पहन कर काफी खुश हैं। बच्चों की इसी खुशी को दर्शाने के लिए विद्यालय की ओर से एक मंच दिया गया। और कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों के बीच ठंड के मौसम में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न वस्तुओं को थीम बनाकर उनके बीच सो एंड टेल प्रतियोगिता कराई गई। बच्चे अवसर पाकर काफी खुश थे। वे अपनी पसंदीदा वस्तु जैसे मोजे, दस्ताने ,स्वेटर,टोपी, जैकेट दिखाकर कुछ ही पंक्तियों में उसकी विशेषताओं को बताया। छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय था। पहली कक्षा से शो एंड टेल प्रतियोगिता में पल्लवी राणा ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान, शाश्वत कुमार ने द्वितीय स्थान एवं हिमांश राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा से आरूषी कुमारी ने प्रथम स्थान आश्वी राणा ने द्वितीय स्थान एवं श्रेया शरीफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरी कक्षा से आर्य कुमार राकेश ने प्रथम स्थान ,सात्विक पांडे ने द्वितीय स्थान एवं अंशिका राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं साथ ही चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्रों के बीच अंतर सदन शो एंड टेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें आइंस्टीन सदन से सरस वर्धन ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र भी आइंस्टीन सदन से सिद्धांत कुमार थे। रमन सदन से समीक्षा चंद्र पहाड़ी एवं बाबा सदन से आयात प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्राचार्य ने उसकी काफी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का होना जरूरी है ताकि वह अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार सके और विद्यार्थियों को निदेशक संगीता शर्मा ने भी प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी छात्रों को बधाइयां दीं।

