लोक जागरण अभियान के अंतर्गत कल जिला के विभिन्न विधान सभा और प्रखंडों में मतदाता जागरण अभियान चलाया गया : विहिप पलामू

लोक जागरण अभियान के अंतर्गत कल जिला के विभिन्न विधान सभा और प्रखंडों में मतदाता जागरण अभियान चलाया गया : विहिप पलामू।

       विश्व हिंदू परिषद पलामू की एक टीम विभाग सह मंत्री महेंद्रनाथ जी के नेतृत्व में पड़वा,  तूकेबेरा, कंडा, नवा बाजार,  जपला,  हरि नगर, भीम नगर,  हरिहरगंज, पांडू और विश्रामपुर का दौरा कर के सभी स्थानों पर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं से निवेदन किया।  

      ज्ञातब्य है कि आगामी विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  कल पलामू जिला के विश्रामपुर,  हुसैनाबाद और पाटन _  छतरपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदाता जागरण अभियान चलाया गया।  अभियान को गति के लिए विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल  के विधान सभा संयोजकों और सह संयोजकों के साथ बैठक कर उन्हें आगे के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत निर्देश भी दिया गया।   इसके पूर्व डाल्टनगंज _ भंडारिया और पांकी विधानसभा में भी मतदाता जागरण अभियान प्रारंभ हो चुका है।  पूरे जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन लगातार लोक जागरण अभियान के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने में लगी हुई है।

      प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,  मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, सह मंत्री पप्पू जी, संगठन मंत्री संतोष यादव, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता,  सह संयोजक हिमांशु पांडेय, सह संयोजक सोनू कुमार सिंह, नगर बजरंग दल सह संयोजक दिलीप गिरी, सुरक्षा प्रमुख विकाश कुमार,  साप्ताहिक मिलन प्रमुख अभिराज गुप्ता, छतरपुर प्रखंड के संरक्षक रितेश चंद्र जी,  प्रखंड संयोजक बिट्टू जॉन, नवा बाजार प्रखंड विहिप अध्यक्ष राजबली जी,  उपाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, पंचायत संयोजक सुद्दू विश्वकर्मा,  हरि नगर से विवेक दुबे, पिंटू सोनी,  विश्रामपुर से संयोजक अंश सोनी, प्रखंड मंत्री राजकुमार मेहता, छतरपुर से ही मिहिर सिंह, गोलू रौशन, हरिहर गंज से राजेश जी, दीपक सोनी, हरि नगर से ही गौतम कुमार पाण्डेय, विक्रम कुमार, चंदन कुमार मेहता, विवेक दुबे, हरि ओम कुमार गुप्ता, विवेक कुमार सिंह, सोनल सिंह, पिंटू सोनी, विश्राम पुर से ही राजा गुप्ता, राघवेंद्र जी इत्यादि अनेकों सम्मानित सदस्यों की सहभागिता रही।