लोहरदगा मे समर क्रिकेट कोचिंग के 8दिवसीय कैंप मे 70खिलाडी खेल को निखारेंगे
लोहरदगा मे समर क्रिकेट कोचिंग के 8दिवसीय कैंप मे 70खिलाडी खेल को निखारेंगे
झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट कोच प्रशिक्षण देंगे
लोहरदगा मे क्रिकेट खिलाडियों का भविष्य उज्जवल है : विशाल सिंह (झारखण्ड कोच )
लोहरदगा : स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक समर क्रिकेट कोचिंग कैंप का शुरूआत किया गया इसमें लोहरदगा जिला के करीब 70 खिलाड़ी विशेषज्ञ कोचिंग द्वारा अपने खेल को निखारेंगे यह कोचिंग कैंप करीब 8 दिन चलेगा इस कोचिंग कैंप में विशेषज्ञ कोच के रूप में जेएससीए द्वारा प्रति नियुक्त कोच विशाल सिंह ने कहा की लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन बेहतरीन कार्य कर रहा है, लोहरदगा मे बहुत अच्छा क्रिकेट स्टेडियम है जहाँ सारी सुविधाएँ मौजूद है जिनके लिए पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का आभारी है जिन्होंने लोहरदगा क्रिकेट स्टेडियम अपने सांसद कोष से निर्माण कराया और लोहरदगा के ग्रामीण खिलाडियों को आगे बढ़ाने का मंच देने तथा विकास कराने का मौका दे रहे है |
इस अवसर पर विशाल सिंह के साथ कुलदीप शर्मा तथा ट्रेनर महादेव सिंह के द्वारा यहां के बच्चों को बैटिंग तथा बोलिंग स्किल फिटनेस तथा फील्डिंग आदि के गुर सिखाए जाएंगे इस समर कैंप के द्वारा लोहरदगा के खिलाड़ियों को बहुत ही फायदा मिलेगा तथा वह अपने खेल में निखार लाकर अपने जिले तथा झारखंड का नाम रोशन करेंगे जेएससीए द्वारा आए हुए सभी कोच तथा ट्रेनरों ने लोहरदगा जिला क्रिकेट संघ के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इस तरह कैंप का आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी कैंप के आरंभ में सभी खिलाड़ियों को जर्सी एवं टोपी का वितरण किया गया इस अवसर पर आलोक राय भास्कर दास गुप्ता अमित कुमार आशीष कुमार तथा जय जीत चौबे आदि उपस्थित थे।
