लगभग 20 वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को धुरकी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
लगभग 20 वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को धुरकी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
अपराधी चाहे कितना भी सातिर क्यों न हो कानून के हाथों बचेगा नही, उपेंद्र कुमार
धुरकी प्रतिनिधि; गढ़वा धुरकी थाना क्षेत्र के करवा पहाड़ गांव निवासी रेयाज अंसारी उर्फ तिवारी जी पिता शरफुद्दीन अंसारी जिनके विरुद्ध न्यायालय में GR 839/2007 के तहत केस चल रहा था उन्हें बीते रात्रि धुरकी पुलिस ने नगर उंटारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि 2007 में रेयाज अंसारी के विरुद्ध अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से वह फरार चल रहा था जिस सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समकालीन अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना क्षेत्र के बिरबल गांव में समकालीन अभियान के दौरान एक अन्य पॉक्सो केस में बीरबल गांव से एक नाबालिक बालक को गिरफतार किया गया है जिसे भी माननीय न्यायालय में भेज दिया गया है।थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराधी हो या वारंटी उसके विरुद्ध पुलिस तत्परता के साथ करवाई करेगी, जो कोई वारंटी या अपराधी गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे हैं वे अविलंब आत्मसमर्पण करें अन्यथा पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

