लगातार सातवां दिन पलामू कांग्रेस का जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान पहुंच छतरपुर मुख्यालय मेंकेंद्र की सरकार संविधान विरोधी झूठे वादे की सरकार है: बिट्टू पाठक
लगातार सातवां दिन पलामू कांग्रेस का जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान पहुंच छतरपुर मुख्यालय में
केंद्र की सरकार संविधान विरोधी झूठे वादे की सरकार है: बिट्टू पाठक
आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में जिला के सभी प्रखंड में जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान मार्च किया जा रहा है आज अभियान छतरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत नगर में किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक कर रहे हैं एवं कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह एवं संचालन नगर अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने किया सर्वप्रथम कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बाबा भीमराव जी के चित्र पर फूल माला देकर अभियान मार्च कार्यक्रम की शुरुआत की गई
लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि केंद्र की सरकार संविधान विरोधी सरकार है झूठे वादे की सरकार है केंद्र की सरकार एक आंख में सुरमा और एक आंख में काजल लगाने का काम कर रही है सिर्फ और सिर्फ आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है देश की आजादी में बापू ने जिस तरह का बलिदान दिया त्याग किया और आजादी मिलने के बाद हमें स्वतंत्रता मिली देश को चलाने के लिए जो संविधान बनी संविधान को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने बनाया लेकिन संविधान रहकर संविधान को शपथ लेकर मंत्री बनते हैं और वैसे महान सपूत का लोग सदन में सुरक्षित संस्था में अपमान करती है उसी के विरोध में तमाम कांग्रेसी सड़क पर उतरकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में मार्च कर रही है
आज की यह मोदी सरकार पूरे तरीके से धर्म का ठेकेदार बने हैं और जो आदर्श से हमारा देश चल रहा हैं वह आदर्श राष्ट्रपिता महात्मा गांधी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का है जिसे केंद्र की मोदी सरकार तोड़ना चाहती है मिटाना चाहते हैं आज सभी को पता है देश के लोकतंत्र का मंदिर राज्यसभा में देश के गृह मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर पर कैसे प्रहार किया उसका हम सभी निंदा करते हैं जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश की गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा नहीं ले लेते तब तक हम सभी का यह आंदोलन जारी रहेगा
मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि राजन सिंह, कार्यक्रम संयोजक मितलेश सिंह, कार्यक्रम प्रभारी छोटू सिंह, सरताज अहमद खान, संतोष पाठक, आलोक यादव, अजय पांडे, अनिल सिंह, प्रदीप राम, अनिल सिंह, धनंजय यादव, राजन चंद्रवंशी, नीतीश पासवान, बबलु गुप्त, शहाबुद्दीन अंसारी,
विश्वनाथ चौधरी, पहलाद राम, अजय प्रजापति, राम आशीष, आसिफ हुसैन ,
फरतूज आलम, अकबर खान,
अजीज अंसारी, सैकड़ो में लोग उपस्थित थे
