लेवि लेने के फिराक में थे जेजे एमपी के सदस्य, उच्चस्तरीय जांच शुरू

लेवि लेने के फिराक में थे जेजे एमपी के सदस्य
झारखंड राज्य के पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि जेoजेoएमoपीo उग्रवादी संगठन से जुड़े सदस्य हथियार से लैस होकर किसी भी घटना को अंजाम देने एवं लेभी पैसा उठाने में सहयोग करने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहे हैं।
तत्वरित कार्रवाई करते हुए सतबरा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने चेतना बाजार के पास छापेमारी अभियान चलाया। जिससे कि रांकीकला की ओर से जेजे एमपी की तीन सहयोगी आ रहे थे जो कि पुलिस बल को देखते हुए वहां से विपरीत दिशा में लौटकर भागने का प्रयास किया।
लेकिन भागने में असफल रहे। वही सतबरवा थाना पुलिस बल के द्वारा सभी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार विजय पासवान उम्र करीब (31) वर्ष पिता स्वर्गीय वृछ पासवान ग्रामः डबरा मुड़ाथान ,थाना लेस्लीगंज,
अशोक कुमार यादव उम्र 34 वर्ष पिता बिंदेश्वरी यादव ग्रामः धावाडीह दोनों थाना लेसलीगंज जिला पलामू का स्थाई निवासी हैं।
वही अखिलेश कुमार उर्फ अरुण कुमार उम्र करीब 38 वर्ष पिता नरेश साव सतबरवा ठेमी का स्थाई निवासी हैं ।
गिरफ्तार लोगों के पास से एक राइफल एक देसी कट्टा 6 जिंदा गोली तीन मोबाइल एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त किया गया और उक्त सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गयाl
छापेमारी दाल में मुख्य रूप से सतबरवा थाना के थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में,सoअo निo सुबोध कुमार,,सoअo निo बसंत कुमार दुबे,हवलदार सुनील राम,
आo 1433 राकेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थे!