लीड्स ने करवाया बाल सलाहकार समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण
लीड्स ने करवाया बाल सलाहकार समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण
कोडरमा के वसुंधरा गार्डन रेस्टोरेंट में लीड्स संस्था, टीडीएस के सहयोग से बाल सलाहकार समिति का प्रशिक्षण करवाया। इसमें कोडरमा , गिरिडीह जिला के तीसरी एवं गावां के बच्चे शामिल हुए। यह सारे बच्चे अपने-अपने ग्रामों में चल रहे बच्चों के समूह के लीडर है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों में जानकारी का बढ़ावा देना उनके अंदर नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना अगर जरूरत पड़े तो अपने तथा अन्य बच्चों के अधिकार के लिए हितधारकों के साथ बात करना था।
कार्यक्रम में बच्चों को गांव संबंधित समस्याओं तथा उनके संभावित समाधानों पर विस्तार रूप से चर्चा की गई जिसमें बच्चों को बताया गया कि वह गांव संबंधित समस्याओं को वार्ड स्तर पंचायत स्तर प्रखंड स्तर तथा जिला स्तर पर अपनी बात रख सकते हैं। बाल सलाहकार समिति के सदस्य अन्य बच्चों की समस्याओं को बच्चों के हितधारकों से बातचीत कर उन्हें समाधान तक पहुंचा सकते हैं।
बाल सलाहकार समिति के सभी सदस्यों को उनके अधिकारों उनके जिम्मेदारियां संभावित खतरों उनसे निपटारा पाने के लिए संभावित कदमों के बारे में बताया गया।
लीड्स के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार ने बाल सलाहकार समितियां का हौसला बढ़ाया साथ ही कहा कि अगर बच्चे समाज के बेहतरीन के बारे में सोचना सोचें तथा छोटा-छोटा कदम उठाए तब हमारे गांव में किसी भी तरह का ना कोई कुरीति रहेगा ना ही किसी प्रकार की समस्या होगी। हमारा गांव एक आदर्श गांव बनेगा जिसमें हर बच्चे स्कूल में होंगे हर हाथ को रोजगार होगा। यह सारी चीज संभव तभी हो पाएंगी जब सब कोई मिलकर ग्राम का भलाई के बारे में सोचेंगे। बाल सलाहकार समिति एक बहुत ही अच्छा पहल है जिसके माध्यम से बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी तथा वह अपने से संबंधित समस्याओं को जानेंगे और उसका समाधान करेंगे।
बाल सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने प्रण लिया कि वे अपने तथा अन्य बच्चों को मुसीबत में देखकर उनके मदद के लिए आगे बढ़ेंगे। कभी किसी बच्चे को मुसीबत की आवश्यकता हो तो वह अकेला महसूस नहीं करेगा हम उनके बेहतरी के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
वही कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह जिला के गांवां प्रखंड के सिकंदर कुमार, कोडरमा के जुली कुमारी, दीपक कुमार, प्रकाश प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।
