लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न, जिला पाल ने की कार्यों की सराहना
आज लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट का सुभाष पब्लिक स्कूल कोलडिहा गिरिडीह के सभागार में District 322A के District Governor PMJF Ln Sanjay Kumar के द्वारा क्लब के कार्यों का समीक्षात्मक बैठक किया गया।
सभागार में District Governor PMJF Ln Sanjay Kumar and Region chairperson PMJF Ln A K Sinha का प्रवेश करने के पश्चात उपस्थित क्लब सदस्यों के द्वारा अतिथियों को स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
क्लब अध्यक्ष के आदेशा अनुसार बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
Inovocation का कार्य लायन विकास गुप्ता के द्वारा की गई। तत्पश्चात विश्व शांति हेतु सभी सदस्य सभागार में खडा होकर 1 मिनट मौन धारण कर शांति की प्रार्थना की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पाल लायन संजय कुमार जी को लायन संजय कुमार सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं लायन राजेश गुप्ता के द्वारा सॉल् तथा लायन धर्म प्रकाश जी के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, तथा रीजन चेयरपर्सन लायन ए .के. सिंहा को लायन सुनील कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं लायन उदय भदानी के द्वारा सॉल् देकर सम्मानित किया गया, एवं लायंस क्लब ऑफ़ दुमका के अध्यक्ष लायन सतीश कुमार व जिला चेयरपर्सन लायन रमन कुमार वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद के द्वारा सभागार में उपस्थित अतिथियों एवं क्लब के सदस्यों को स्वागत अभिवादन करते हुए सभी को आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता के द्वारा सत्र 2025 -26 में क्लब के द्वारा की गई कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया,जिस पर जिला पाल लायन संजय कुमार एवं रीजन चेयरपर्सन लायन ए के सिंहा ने काफी सराहा एवं क्लब के सभी सदस्यों को प्रशंसा किए कि आपका क्लब के द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में जिले में सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं आप लोग इसे अच्छी तरह से समन्वय स्थापित कर आगे की सर्विस एक्टिविटी अच्छे से करें जिला पाल आपके साथ बराबर सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।
जिला पाल लायन संजय कुमार ने संबोधित करते हुए बोले कि आपके क्लब को एक परमानेंट प्रोजेक्ट की स्वीकृति आने वाले समय में अवश्य करेंगे। तथा लायंस इंटरनेशनल मिशन 1.5 मिलियन के तहत क्लब में नए मेंबरों को शामिल करने का प्रयास किया जाए ताकि इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लायन ए पी सिंह की सपना को पूरा किया जा सके।
क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने बोले की हंगर वीक का कार्यक्रम में क्लब को बढ़ चढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है तथा हेल्थ अवेयरनेस मेडिटेशन पर काम करना है साथ ही साथ पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का काम किया जाना है।
समीक्षात्मक बैठक में लायन संजय कुमार सिंह लायन राजेश गुप्ता ,लायन धर्म प्रकाश, लायन सुनील कुमार, लायन विकास गुप्ता,लायन राहुल कृष्णा एवं लायन अमरनाथ मंडल के द्वारा अपना -अपना विचार व्यक्त किए गए, बैठक में लायन मशहूर आलम सिद्दीकी, लायन गौतम सागर, लायन उदय भदानी, लायन सुजीत लोहानी , कोषाध्यक्ष लायन गुंजन कुमार शर्मा ने भाग लिए तथा लायन धर्म प्रकाश जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।राष्ट्रगान के पश्चात बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

