लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के मारोमार के पास चलते वाहन में लगी आग,

लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के मारोमार के पास चलते वाहन में लगी आग, चालक सुरक्षित
मेदिनीनगर-महुआडांड़ मुख्य मार्ग में गारू थाना क्षेत्र के मारोमार के समीप इलेक्ट्रॉनिक समान लदा वाहन में अचानक आग लग गई है. इस बाबत में चालक एवं उपचालक फिलहाल सुरक्षित हैं बाहर आ चुके हैं. थाना प्रभारी सोनू कुमार नें बताया की सुचना मिली हैं, पुलिस बल घटना स्थल के लिए निकल रहे हैं.